ज्येष्ठ माह की घनी दुपहरी में
मेरे घर के सामने
स्थित पार्क में
खुले आसमान के नीचे
घास में से
पेड़ों की सूखी पत्तियां बीनती
वो नाजुक और कमसिन लड़कियाँ
अपने कार्य में व्यस्त
शायद मौसम से बेखबर
आपस में बतियाते हुए
खिलखिलाकर हंसती रहती हैं
और मैं देखती हूँ
आसमान में
सूरज को चमकते
आग बरसाते हुए
और देखती रह जाती हूँ रोज
उन्हें आग के दरिया से
हंसकर गुजरते हुए!
हंसकर गुजरते हुए!