हमारे लिए ऊर्जा के परम-स्रोत...

Tuesday, 5 June 2012

योगदान




हम अकेले कुछ नहीं कर सकते
कितनी ही उपलब्धियाँ
जुड जाए हमारे नाम के साथ
पर सच तो यही है
कि उनमें होता है
ना जाने कितनों का ही
महत्त्वपूर्ण योगदान
जिनके नाम कभी नहीं लिए जाते
और शायद हम भी नहीं करते
कभी उन पर ग़ौर
और बिसरा देते हैं उन्हें
पर यदि गहरे में सोचें
तो पाएंगे कि एक छोटी से छोटी उपलब्धि में
छिपे होते हैं अनेकानेक नाम
कितने ही परिचितों/अपरिचितों के
जो जाने/अनजाने जुड़ जाते हैं 
हमारे उस उपक्रम में

अकेले कुछ नहीं होता!
हम अकेले कुछ नहीं कर सकते!!                    

10 comments:

  1. आज आपके ब्लॉग पर आ कर बहुत अच्छा लगा. आप सच्चे साहित्य साधक हैं और अपने योगदान से साहित्य को समृद्ध कर रहे हैं. मेरी बधाई स्वीकारें. उपरोक्त रचना सत्य को स्थापित करती है सच है हम अकेले कुछ भी नहीं कर सकते...कुछ भी नहीं....वाह.

    नीरज

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने जो हौंसला अफजाई की है उसके लिए तहे-दिल से आभार!
      आशा है आपका स्नेह यूँ ही आगे भी मिलता रहेगा!

      सादर/सप्रेम
      सारिका मुकेश

      Delete
  2. आदरणीया/ आदरणीय सारिका मुकेश जी ...सच को बयाँ करती और अन्तर्निहित तथ्यों को उजागर करती सुन्दर रचना कहा गया है की अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता ...योगदान बहुत जरुरी है रहता भी है हम उसे नीव में भले ही दबा छोड़ देते हैं लेकिन भवन का आधार वही है ....
    जय श्री राधे
    भ्रमर ५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण

    ReplyDelete
  3. आदरणीया/ आदरणीय सारिका मुकेश जी ...सच को बयाँ करती और अन्तर्निहित तथ्यों को उजागर करती सुन्दर रचना कहा गया है की अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता ...योगदान बहुत जरुरी है रहता भी है हम उसे नीव में भले ही दबा छोड़ देते हैं लेकिन भवन का आधार वही है ....
    जय श्री राधे
    भ्रमर ५
    भ्रमर का दर्द और दर्पण

    ReplyDelete
  4. सुंदर विचार....फिर भी बहुत कुछ है जिसमें हम चाहकर भी किसी को शामिल नहीं कर सकते..जैसे स्वप्न में...साधना में...

    ReplyDelete
  5. जीवन के सत्य को कहती अच्छी रचना .... वाकई हम अकेले कुछ नहीं करते

    ReplyDelete
  6. जिंदगी की शुरुआत दो से होती है...जीवन का निर्वाह दूसरों के सहारे होता है...कुछ अनुभव एकाकी होते हैं,जिन्हें बांटा नहीं जा सकता; लेकिन जीवनानुभूतियों में बहुत लोगों का साथ रहता है। एक बड़े सार्थक अनुभव को बांटने के लिए धन्यवाद!!!

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर सच्चाई है....
    साथी हाथ बढ़ाना.....एक अकेला थक जाएगा...
    सादर

    अनु

    ReplyDelete
  8. कितनी सच्ची बात कही है आपने ..हम कुछ भी करें उसमें न जाने कितनो लोगों का योगदान होता है.जो प्रत्यक्ष रूप से भले ही न दिखाई दे परन्तु उनमें से किसी एक के भी बिना व असंभव होता है.
    बहुत ही अच्छी रचना.

    ReplyDelete
  9. बहुत सही कह रहीं हैं आप.
    सुन्दर प्रेरक प्रस्तुति के लिए आभार.

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करेगी...