कुछ डरते तुझसे
कुछ करते स्नेह अपार
हे अंग्रेजी की
महान उपन्यासकार!
स्ट्रीम ऑफ कांशसनेस पर किया चमत्कार
अंग्रेजी साहित्य में पाई प्रतिष्ठा तूने अपार
पुरूष वर्चस्व के सामने कभी न झुकने वाली
महिलाओं के हितों हेतु निरंतर लडने वाली
कितनों ने ही तेरे खिलाफ तब साजिश रचाई
अपने लेखन से स्वयं तूने अपनी पहचान बनाई
मरी माँ और किया सभी का तूने पोषण
बचपन में ही हुआ तेरे संग यौन-शोषण
जीवन भर तू कहाँ उससे उभर सकी
हर कहीं लेखन में उसकी छाया दीखी
प्रेम-संबंधों के माया जाल ने तुझे भरमाया
कहाँ मिला वो कभी तुझे जो तूने चाहा
रही तरसती जीवन भर पाने को बच्चे
किए स्वीकृत जीवन ने दिए जो गच्चे
और एक दिन फिर अनकहे दर्दों की भोगी
बन गई अचानक तू एक मानसिक रोगी
किए बहुत उपचार मगर ना हालत सुधरी
मन की गति जो तेरी एक बार बिगडी
सहा सभी चुपचाप जो जीवन में तूने पाया
यूँ भी भावनाओं को तेरी कहाँ कोई समझ पाया
एक समय के बाद सभी ने तुझसे नाता तोडा
किया जिसे भी प्यार उसी ने दिल को तोडा
भीतर तेरे इस अहसास के ऐसे काले बादल छाए
मृत्यु-पर्यंत जो कभी ना छँटने पाए
और फिर एक दिन
हुआ वही जो ना होना था
भरा लबालब संयम का
जो तुझमें कोना था
और फिर...
खत्म हुई जीवन से आस
लेकर के एक अतृप्त प्यास
ह्र्दय हो उठा तेरा विदीर्ण
तार आशाओं के सब हुए क्षीण
चल पडी अनंत में होने को विलीन
पहन अपना रोएंदार, फर्र वाला कोट
भरकर जेब में भारी-भारी पत्थर
क्या सोचा होगा उन पल दुःखतर
जब पानी के भीतर गई चुपचाप उतर
फिर आत्मा शरीर से गई निकल
शांत हो गए सब भाव विकल
निष्प्राण और निस्पंद हो चुका तेरा शरीर
जा लगा तीन दिवस बाद आउज नदी के तीर
खत्म हो गई यूँ तेरी जीवन लीला
ये सोच दुःख होता कि गम यूँ क्यूँ तुझे मिला
सदा रहेगी लेखन में तू अपने अजर अमर
गाथा कहेंगे तेरी उपन्यास, डायरी और पत्र
अर्पित तुझको करते हम सब
अपने ये श्रद्धा शब्द सुमन
ऐ वर्जीनिया वुल्फ
तुझको हमारा सादर नमन्!!
No comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करेगी...