हमारे लिए ऊर्जा के परम-स्रोत...

Tuesday, 7 February 2012

अगर समय से चेता होता




होता था
संवाद कभी
जो हममें
कालांतर में
कितना कुछ सहकर
ये जाना हमने
सुख बनकर के
आया था वो
दुःख हमको देने

काश
अगर ये हमने
तभी समय से
चेता होता
दुःख ने कहाँ
फिर हमको
यूँ घेरा होता?                                                

1 comment:

  1. .



    आदरणीया सारिका जी ,
    प्रणाम !


    सच है, समय पर चेतने पर अवांछित परिस्थितियों से बचा जा सकना संभव है …

    सुंदर कविता के लिए आभार !

    शुभकामनाओं सहित …

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करेगी...