अपने मधुर गृह में आज़
स्मृत करता मैं विगत दिन
कहाँ चले गए
वो पल-छिन
दीवारों पर हैं अब
वो स्मृतियाँ शेष
ताकता रहता मैं
जिन्हें अक्सर अनिमेष
सुनते हुए मैं संगीत
करता याद पुराने मीत
पुराने दिन, पुरानी रात
पुराने पल, पुरानी बात
हो चुके अब वो पुराने गीत
गा चुका जिन्हें वक़्त कभी का
एक गुज़रा हिस्सा मेरी जिंदगी का
वो सब हैं अब एक फ़कत इतिहास
वो सब हैं अब एक फ़कत इतिहास
समूची जिंदगी बनती यूँ ही इतिहास
और फिर खो जाती ये किताब
बनने को फिर से लाज़वाब.
सुंदर अभिव्यक्ति...
ReplyDeleteहर किसी के दिल की बात कह दी आपने बहुत ख़ूबसूरती के साथ...
~सादर!!!
सही कहा आपने, जीवन एक किताब ही तो है, सुंदर भाव.
ReplyDeleteरामराम.