बस्ती से दूर
कहीं एकांत में
कोलाहल भरे
वातावरण से दूर
कहीं निर्जन
और शांत में
अंधेरे को चाटता
रात भर
अपनी जीभ
लपलपाता हूँ
मैं ही आपको
आपका गंतव्य
बताता हूँ
मैं लाइटहाउस हूँ
औरों को
रास्ता दिखाता हूँ ∙
रास्ता दिखाता हूँ ∙