हमारे लिए ऊर्जा के परम-स्रोत...

Tuesday 14 May 2013

पानी पर लकीरें





जीवन की स्याह रातों में
पूरी-पूरी रात जाग
झोंक दिया खुद को
पूरी तरह से,
खड़े करती रही
आकांक्षाओं के महल
और बुनती रही सुनहरे ख्वाब
चुपचाप सह लिया सब कुछ
जो भी कहा सबने अच्छा-खराब 
पर यह क्या
कि एकाएक ही
वक्त की आँधी में
बिखर गया सब कुछ
तिनका-तिनका होकर
और लगा ऐसे
जैसे मैं खींचती रही
ता-उम्र
पानी पर लकीरें ∙

3 comments:

  1. कभी कभी सब कुछ अधूरा सा लगता है
    बहुत सुन्दर
    सादर !

    ReplyDelete
  2. पानी की लकीरें---
    सहजता से कही जीवन की गहरी बात
    सुंदर अनुभूति
    बधाई

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करेगी...