हमारे लिए ऊर्जा के परम-स्रोत...

Saturday 22 February 2014

कविता पढ़ने से पहले एक प्रश्न



यथार्थ के
धरातल पर
खड़े होकर चाहिए
जीने के लिए पैसा
रहने के लिए घर
खाने को रोटी
पहनने को कपड़ा

मैं भी जरूर पढ़ूँगा 
पर पहले
यह बता दो
क्या मुझे
यह सब कुछ
दे सकती है
तुम्हारी कविता?                                                   

3 comments:

  1. महा मने ! कविताओं, कवित्त मयी गाथाओं, महाग्रंथ-मालाओं को केवल वक्तव्य कर, कथावाचक कोटि कोटि के पति बन गए, आप कहाँ प्रेमी में अटके हो.....

    ReplyDelete
  2. That's called magic . . When you explain the Bitter truth of life in simple words . . ! :)

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करेगी...