हमारे लिए ऊर्जा के परम-स्रोत...

Tuesday 14 January 2014

ऐसी हो प्रार्थना



जब कभी भी
हम ईश्वर से
करें प्रार्थना
तो उसमें हो
उसके प्रति
हमारा आभार
कि उसने दिया हमें
मानव योनि में जन्म
और दिया हमें
अच्छा स्वास्थ्य
अच्छा परिवार
और पढ़ने-लिखने
का सुअवसर
और भी हम
कहें जो कुछ
धन्यवाद और
अहोभाव में ही
भींगे हों हमारे स्वर
क्योंकि 
शिकायतों से
भरी प्रार्थना
प्रार्थना नहीं
          शिकायत ही होती है 

2 comments:

  1. कविगुरु रविंद्रनाथ ठाकुर ने भी ऐसा प्रार्थना किया .उसका भावार्थ है ........हे ईश्वर तुमने बिना मांगे ही जो कुछ मुझे दिया है उसके आगे मैं क्या मांगूं ---तुम ने मुझे यह आकाश दिया है, यह उजाला दिया है तन ,मन ,प्राण दिया है और जो महादान तुम मुझे देने वाले हो उसके लिए तुम मुझे प्रतिदिन प्रतिपल लायक (योग्य ) बना रहे हो ,मैं और क्या मांगू ?
    मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं !
    नई पोस्ट हम तुम.....,पानी का बूंद !
    नई पोस्ट बोलती तस्वीरें !

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करेगी...