मेरी प्रार्थना...
हे प्रभु मुझे दुनिया का सबसे ज्यादा दृढ़ आधार वाला
परन्तु
अस्थिर व्यक्ति बनाना
क्योंकि अस्थिरता परिवर्तन लाती है
और परिवर्तन जीवन का
आधार है
हे प्रभु मुझे
दुनिया का सबसे ज्यादा दृढ़ आंतरिक शक्ति वाला
परन्तु कोमल व्यक्ति बनाना
क्योंकि कोमलता ही
संवेदनशीलता लाती है
और संवेदनशीलता ही
मानवता है
हे प्रभु मुझे दुनिया का सबसे ज्यादा मूक
परन्तु अत्यंत निष्कपट व्यक्ति बनाना
क्योंकि निष्कपटता ही
हमें ईश्वर से मिलाती है
और ईश्वर ही
सर्वशक्तिमान है
हे प्रभु मुझे दुनिया का सबसे ज्यादा अधार्मिक
परन्तु सशक्त आस्थावान व्यक्ति बनाना
क्योंकि आस्था से प्रार्थना उपजती है
और
प्रार्थना ही परमात्मा तक पहुंचाती है
—मूल
अंग्रेजी में: डा. तृष्णा पटेल
हिंदी में अनुवाद: डा. सारिका मुकेश
बहुत
ReplyDeleteसुंदर और बहुत खूब
बधाई
हार्दिक आभार एवं मंगल कामनाएँ!
Deleteसादर/सप्रेम
सुन्दर और सात्विक मनोकामना....
ReplyDeleteसादर
अनु