हमारे लिए ऊर्जा के परम-स्रोत...

Tuesday, 23 July 2013

अन्तर्विरोध

मोटर साइकिल पर
लड़के से
चिपकी हुई लड़की
मुँह पर
क्यों लिपेटती है कपडा़
यदि उसे लगता है
कि वो
नहीं कर रही है
कुछ भी गलत
कि उसे है
अपने तरीके से
अपनी जिंदगी
                                      जीने का पूरा हक़

5 comments:

  1. Replies
    1. हार्दिक आभार सुषमा जी;-))

      Delete
  2. बहुत सही कहा. अपने हक़ और ख़ुशी की बात समझाना कई बार कठिन ही नहीं होता बल्कि असंभव होता है. शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा आपने लडकियों को तो अपना हक और ख़ुशी पाने के लिए अक्सर संघर्ष करना पड़ता है...आपकी आत्मिक प्रतिक्रिया और स्नेह के लिए हार्दिक आभार एवं मंगल कामनाएँ:-))

      Delete
  3. हमारी पोस्ट को यह स्नेह देने हेतु आपका हार्दिक आभार:-))

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन करेगी...