मौसम में जाडे़ का, खाँसी में गरारे का
पाजामे में नाडे़ का, युद्ध में नगाडे़ का
गाँव में हरकारे का, वृद्ध को सहारे का
इश्क में इशारे का, दुनिया में नजारे का
व्रती को चाँद-तारे का, मकान-मालिक को भाडे़ का
बड़ा ही महत्त्व है...
मेले में भीड़ का, सरोवर में नीर का
सूफीज्म में फकीर का, मन्नत में पीर का
पंछी के लिए नीड़ का, शायरी में मीर का
बड़ा ही महत्त्व है...
पढ़ाई में इम्तेहान का, पूजा में आह्वान का
सभा में विद्वान का, साधू में ज्ञान का
रिश्तों में सम्मान का, गीतों में राष्ट्रीय गान का
राह में अनजान का, दरिंदगी में हैवान का
बड़ा ही महत्त्व है...
चाँद के लिए चकोर का, पंछियों के लिए भोर का
नदी के लिए छोर का, मुसाफिर के लिए ठौर का
बच्चों में शोर का, पतंग के लिए डोर का
बड़ा ही महत्त्व है...
हड़प्पा की खुदाई का, प्रेम में जुदाई का
विवाह में सगाई का, बेटी की विदाई का
रिश्तों में जँवाई का, बहू को मुँह-दिखाई का
बाजे में शहनाई का, हाथ की लिखाई का
बड़ा ही महत्त्व है...
घरों में नाली का, खिड़कियों पर जाली का
ताले में ताली का, साहित्य में गाली का
बगिया में माली का, रिश्तों में साली का
गायन में कव्वाली का, कवि-सम्मेलन में ताली का
बड़ा ही महत्त्व है...
अवस्थाओं में जवानी का, जवानी में कहानी का
कहानी में नाना-नानी का, चेहरे में पानी का
पानी में रवानी का, बच्चों में नादानी का
बड़ा ही महत्त्व है...
दिलों में अरमान का, विवाह में कन्यादान का
घर में सामान का, कमरे में रोशनदान का
भिखारी के लिए दान का, एकांत में शमशान का
बड़ा ही महत्त्व है...
खेल में खिलाड़ी का, ज्ञान में सिखाड़ी का
जुए में जुआरी का, जीत में अनाड़ी का
बड़ा ही महत्त्व है...
वेश्या के लिए यार का, दोस्ती में प्यार का
बाइक में रफ्तार का, चाकू में धार का
दादागिरी में मार का, युद्ध में वार का
बड़ा ही महत्त्व है...
पूजा में आरती का, मोबाइल्स में भारती का
युद्ध में सारथी का, प्रार्थना-पत्र में प्रार्थी का
बड़ा ही महत्त्व है...
चुनावों में वादों का, जीत में इरादों का
मौसम में भादों का, शतरंज में प्यादों का
बड़ा ही महत्त्व है...
बहनों को सावन का, गवय्यों को गायन का
दही में जामन का, पार्टी में पीने-पिलावन का
बड़ा ही महत्त्व है...
युद्ध के लिए क्रांति का, सिद्धि के लिए शांति का
दरार के लिए भ्रांति का, दंगों में अशांति का
बड़ा ही महत्त्व है...
कहानी में किरदार का, जीवन में प्यार का
बागों में बहार का, नदी में मझधार का
बड़ा ही महत्त्व है...
लड़ाई में हाथ का, बाजार में फुटपाथ का
प्यार में जजबात का, थाने में हवालात का
समाज में जात-पात का, गरीब को खैरात का
प्रेम में सौगात का, अपराध के लिए रात का
बड़ा ही महत्त्व है...