माननीय/माननीया,
सादर अभिवादन.
किन्हीं अपरिहार्य विवशता के कारण नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करने में विलंब हुआ. क्षमा करें और शुभकामानाएं स्वीकार करें-
नई घघरिया, नई चुनरिया
करके नव श्रंगार
प्रगट हुई नव-वर्ष की बेला
देखो सबके द्वार
मन में मनमोहक गीत बाजें
और बजे शहनाई
स्वागत करो नव-वर्ष का
सब जोर-जोर से भाई ›
नये वर्ष की इस पावनमयी बेला में आपको हमारी सादर-सप्रेम शुभकामनाएं
अगस्त्य सारिका मुकेश त्यागी